कोरोना को लेकर सांसद ने की बैठक

 विधायक,कमिश्नर,जिलाधिकारी तीनो प्राधिकरण के सीईओ सहित सीएमओ रहे मौजूद 



गौतमबुद्ध नगर : में कोरोनावायरस के दो पॉजिटिव केस आने के बाद जिला प्रशासन और ज्यादा अलर्ट हो गया है ।वहीं नोएडा के सांसद और विधायक ने सभी विभाग के अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक बुलाई ।नोएडा के सेक्टर छह स्थित प्राधिकरण के दफ्तर में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ महेश शर्मा की अध्यक्षता में विधायक पंकज सिंह तीनों प्राधिकरण के सीईओ, कमिश्नर, जिलाधिकारी और सीएमओ समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे ।
बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा अलग-अलग लोगों का शहर है। यहां पर लोग झुग्गियों में भी रहते हैं गांव में भी रहते हैं और हाई राइज सोसायटी ओं में भी रहते हैं ।लेकिन हमारी तरफ से यहां के हर निवासी के लिए सतर्कता बरती जा रही है  फिलहाल दो के सामने आने के बाद हमने सभी विभागों की मीटिंग की है ताकि सभी विभाग एक साथ मिलकर इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ सकें ।वहीं डॉ महेश शर्मा ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल भी सरकारी अस्पताल के साथ इस मुसीबत की घड़ी में खड़े हुए हैं और जल्द से जल्द इस समस्या से निजात पा लेंगे ।महेश शर्मा  ने कहा कि किसी भी शहरवासी को घबराने की जरूरत नहीं है।मास्क या सेनिटाइजर की दौड़ में भागने की कोई ज़रूरत नही है ।रुमाल,टिशू कपड़ा सभी मास्क का ही काम करेंगे ।घबराये नही सभी जागरूक बने ।