कोरोना को लेकर पुलिस हाई अलर्ट सीमा पर चेकिंग के दौरान दूल्हा की गाड़ी का काटा चालान

स्याना पुलिस ने चेकिंग के दौरान निकाह करके वापस लौट रहे कार का किया चालान हिदायत देकर छोड़ा



बुलन्दशहर : स्याना में कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रशासन की अपील के बाद निकाह करके एक ही कार में चार लोग सवार होकर आ रहे थे, वही चेकिंग के दौरान कोतवाली स्याना पुलिस सीमा बॉर्डर पर सीमा सील करते हुए काटा कार का चालान कार के पीछे आ रही कैंटर गाड़ी शादी का सामान लेकर कैंटर गाड़ी का भी काटा चालान कोरोना वायरस को लेकर जनपद बुलन्दशहर की पुलिस दिखाई दे रही है अलर्ट एक व्यक्ति की गलती का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ सकता है कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को अलर्ट पर रखा गया है पूरे  देश की सीमाओं पर एक ही स्थान यानि अपने घरों में रोकने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है ताकि लोग अपने घरों से न निकले लेकिन लोग अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं अपनी गाड़ी में निकाह करके ला रहे थे चार लोग कोरोना वायरस को लेकर बुलन्दशहर की स्याना कोतवाली पुलिस ने किया चालान वही हिदायत देकर भेजा।