बुलन्दशहर : वैश्विक महामारी कोरोना से जंग लड़ रहे देश में मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं, रविवार को पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव महिला विंग श्रीमती हितेश कुमारी लोधी ने एक माह की पेंशन राहत कोष में दी और डा राजीव सिंह लोधी निवर्तमान राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री राहत कोष को 50 हजार रुपये का चैक डीएम रविन्द्र कुमार, को सौंपा जिससे आपातकाल में जरूरतमंदों मदद की जा सके इनके अलावा अन्य लोग भी मदद के लिए आगे आ रहे हैं ।
कोरोना की जंग में मदद को आगे बढ़ रहे लोग