किशोर ने नहर में लगाई छलांग गोताखोरों व पुलिस की नहर में छानबीन जारी नही हुआ अभी तक शव बरामद

 परिजनों सहित ग्रामीणों ने भी नहर में डूबने से किशोर की मौत की जताई आशंका



बुलन्दशहर : थाना रामघाट क्षेत्र के हजारा नहर में गांव रामघाट निवासी युवक ने लगाई छलांग किशोर के शव को बरामद करने के लिए पुलिस जी जान से जुटी हुई है समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए युवक का शव बरामद नहीं हो सका है मिली जानकारी के अनुसार थाना  रामघाट के गांव निवासी 15 वर्षीय अप्पू पुत्र राजेंद्र सिंह ने रामघाट की हजारा नहर में पुल के ऊपर से छलांग लगा दी आनन-फानन में सूचना पाकर एसआई पूरन सिंह मय पुलिस बल के साथ तुरन्त मौके पर पहुंचकर नहर में डूबे किशोर के शव को तलाश करने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक युवक का शव बरामद नहीं हो सका है गोताखोर शव को ढूंढने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं।