बुलन्दशहर : जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा व जिला सचिव बसपा बुलन्दशहर ज्ञानेंद्र सिंह राघव ने किसानों मजदूरों आमजन के समक्ष आ रही दिक्कत को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर जिनमें उपजिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश उपाध्याय, से वार्ता कर किसानों की गेहूं की निकासी, फसल कटाई आदि व किराना सामान को लेकर सामने आ रही दिक्कतों को वार्ता कर कटर मिस्त्रियों को जो गेहूं निकासी हेतु कटर को ठीक करने के लिए परमिशन प्रदान करने तथा पशुओं को खल,चुनी आदि व आमजन को किराना सामान की असुविधा को लेकर लोगों की मांग पर वार्ता की जिस पर उपजिलाधिकारी अनूपशहर पदम सिंह, द्वारा कटर आदि ठीक कराने हेतु सरदार बलदेव सिंह की दुकान को अनुमति देने तथा किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए सभी से सामंजस्य बनाकर छूट देने की बात कही तथा इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह राघव, ने लोगों से अपने घरों में आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकालने तथा किसानों से काम कराते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की।
किसानों की समस्याओं को लेकर एसडीएम से जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र राघव ने की वार्ता