कासगंज : पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 31 मार्च 2020 को कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर नगला सिताबि में अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से 25 लीटर कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए तथा हजारों लीटर लहन नष्ट किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण,
1.अर्जुन पुत्र होरीलाल निवासी नगला सिताबि थाना व जनपद कासगंज ।
2.अमर सिंह पुत्र विष्णु दयाल निवासी नगला सिताबि थाना व जनपद कासगंज ।
3.महावीर पुत्र होरीलाल निवासी नगला सिताबि थाना व जनपद कासगंज ।
4.सत्यपाल पुत्र लालाराम निवासी नगला सिताबि थाना व जनपद कासगंज ।
5. गजाधर पुत्र सूरजपाल निवासी नगला सिताबि थाना व जनपद कासगंज ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली कासगंज पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
कासगंज कच्ची शराब बनाते 5 अभियुक्त कासगंज पुलिस ने किए गिरफ्तार