बुलन्दशहर : कोतवाली प्रभारी विवेक कुमार शर्मा, ने स्पष्ट करते हुए कहा है, कि यदि दैनिक आवश्यकता की सामग्री को बेचने में यदि किसी विक्रेता द्वारा कालाबाजारी की गई तो प्रशासन ऐसे विक्रेताओं पर तत्काल मुकदमा दर्ज करेगा कहा यह समय बेहद संकट का हैं ऐसे में नाजायज फायदा उठाने की वजाय आप इस आपदा से उभरने हेतु प्रशासन का सहयोग करें वहीं नवरात्रियों में भक्त घरों के अंदर रहकर मां की उपासना करें मस्जिदों में केवल मौलवी ही नमाज अदा करें मुस्लिम लोग मस्जिदों में भीड़ न जुटाएं यदि भीड़ एकत्रित हुई तो पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी डिबाई में भी मस्जिद में भीड़ एकत्रित होने पर दो मौलवियों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है बता दें कि वर्तमान समय में पूरा देश कोरोना की इस मुश्किल घड़ी से निकलना चाहता हैं लेकिन इसके लिए हमें सरकार के आदेशों का पालन करते हुए 21 दिनों तक लॉकडाउन रह कर प्रशासन का सहयोग करना हैं जितना सहयोग हम प्रशासन को करेंगे उतनी ही तेजी के साथ हम इस वायरस से निपटने में कामयाब होंगे।
कालाबाजारी व मन्दिर मस्जिद में भीड़ जोड़ी तो दर्ज होगी एफआईआर