शिकारपुर : में दिखा कोरोना का असर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को लोगों ने लिया गम्भीरता से लोगों ने अपनी और लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर मीट बाजार भी किया बन्द कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील की है आज यानी 22 तारीख को सभी बाजार और दुकानें बन्द रखें लेकिन वही शिकारपुर में मीट व्यापारियों ने अपनी दुकानें बन्द कर प्रधानमंत्री की अपील का किया गया है पालन वहीं डांक्टरों ने भी अपने क्लीनिक बन्द रखें।
जनता कर्फ्यू प्रधानमंत्री की अपील का शिकारपुर नगर के मुख्य बाजारों में दिखा असर