पुलिस व पालिका टीम ने दिया आमजन को सतर्कता बरतने का संदेश
बुलन्दशहर : जहांगीराबाद नगर में जनता कर्फ्यू का किया आमजन ने समर्थन दुकानदारों ने रखे अपने सभी प्रतिष्ठान बन्द सभी रहें अपने घरो में मौजूद समाजसेवी उमेश वार्ष्णेय ने बांटे मास्क जनता कर्फ्यू में सभी ने अपने प्रतिष्ठान बन्द कर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोरोना बीमारी से बचने के लिऐ आज 22 मार्च को जनता कर्फ्यू से सम्बधित राष्ट्रहित एक संदेश दिया जिसको सभी वर्ग के लोगो ने गम्भीरता से लेते हुऐ अपने सुरक्षा हेतू अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रख अपने घरो अपने परिवार के बीच सुरक्षित रखा आसपास के गांवो में भी जनता कर्फ्यू का किया समर्थन एक दीन पूर्व नगर के समस्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय कंसल, रोहित पहाड़ी, कुंज बिहारी समेत सभी ने कोरोना बीमारी से बचने के लिऐ जनता कर्फ्यू का समर्थन करा अपने प्रतिष्ठान बन्द करनें व अपने घरो में रेहने की सभी व्यापारियो से अपील की थी कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा, भी भारी पुलिस बल के साथ नगर में गश्त कर जनता से एक जगह एकत्रित ना होने की अपील करते हुए दिखाई दिये पालिका अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी अपनी टीम के साथ नगर में स्वास्थ के प्रति सचेत करते हुऐ मिले भाजपा नेता व समाजसेवी उमेश वार्ष्णेय भी अपने पुत्र के साथ पुलिसबल व आमजन को मास्क बांटते हुऐ जनता के प्रति कोरोना से सुरक्षा के सन्देश देते हुऐ दिखाई दिये ।