जनपद बुलन्दशहर में कोरोना वायरस और "खाकी की सतर्कता

एसएसपी ने जनता कर्फ़्यू और कोरोना वायरस को लेकर माइक पर बोलकर जनता से की अपील



बुलन्दशहर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू और कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगो को बचाने के लिए बुलन्दशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह, पुलिसकर्मियों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं बुलन्दशहर पुलिस जहां महिलाओं को अपने दुपट्टे  व पल्लू को मास्क की तरह मुंह पर बांधना सिखाया वही माइक से घरों से न निकलने की सावर्जनिक अपील की जा रही है। बाकायदा जनता कर्फ़्यू के दौरान डायल 112 के पुलिसकर्मियों को भी सेनेटाइजर रहने और संदिग्ध की सूचना पर विशेष पोषक पहनकर ही जाने को तैयारियां की गयी है ये बुलन्दशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह और उनके साथ मौजूद बुलन्दशहर के सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह मिश्रा जो बाकायदा माइक पर लोगों से जनता कर्फ्यू के दौरान घरों से न निकलने की अपील कर रहे हैं और साथ ही अति आवश्यक परिस्थितियों में  सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करके ही निकलने की भी अपील कर रहे हैं दरअसल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जनता की सुरक्षा के लिए जनता के द्वारा लगाया जाने वाला जनता कर्फ्यू लागू किया है और इस जनता कर्फ्यू में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब बुलन्दशहर की पुलिस भी सड़कों पर उतर आई है बाकायदा कोरोना से बचाव के लोगो को तरीके बताये जा रहे है, बुलंदशहर के एसएसपी ने महिला पुलिसकर्मियों को साथ ले जहां सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद महिलाओं को उनके दुपट्टे और उनके पल्लू को नकाब की तरह चेहरे पर बांधकर कोरोना संक्रमण से बचाव की अपील की है वहीं पुलिसकर्मियों को भी बाकायदा सैनिटाइजर मास्क और ग्लोवज के साथ विशेष पोशाक उपलब्ध कराई है ताकि जनता कर्फ्यू के दौरान किसी भी संदिग्ध की सूचना पर मौके पर पहुंचने वाले पुलिसकर्मियों को अभी कोरोना के संभावित संक्रमण से बचाया जा सके।