सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि स्थित ग्राम चौडेरा में मां चामुंडा देवी मन्दिर के प्रांगण में तहबाजारी, पैंठ बाजार बुधवार एवं चार दुकानों के किराया ठेका नीलम की प्रक्रिया दिनांक 18 मार्च 2020 को समय 12:30 बजे तहसील कार्यालय स्थित कक्ष संख्या आठ सभा कक्ष में की जाएगी उक्त नीलाम से सम्बन्धित शर्तें निम्नवत निर्धारित की गयी है जो कार्यालय अवधि में अवकाश को छोड़कर देखी जा सकती हैं अत : उक्त नीलम में इच्छुक व्यक्ति नियत दिनांक, समय एवं स्थान पर बोली में प्रतिभाग कर बोली बोल सकते हैं ठेको की बोली हेतु पृथक-पृथक जमानत/धरोहर राशि 30,000, (तीस हजार रुपये) निर्धारित की गई है यह जानकारी शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, व तहसीलदार राजकुमार भास्कर, ने दी।
इश्तहार नीलामी सम्बन्धी सूचना तहसील शिकारपुर