गुलावठी में तीन शातिर पशु चोर गिरफ्तार पांच भैंस बरामद

 आम के बाग में भैंसों को बेचने की योजना बनाते समय किये गिरफ्तार



बुलन्दशहर : शुक्रवार को थाना गुलावठी पुलिस ने थाना अगौता पुलिस के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर तीन पशु चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है गिरफ्तार आरोपित शातिर किस्म के अन्तर्जनपदीय पशु चोर हैं जो अपने अन्य कुछ साथियों के साथ मिलकर भैंस और पशुओं की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया किया करते थे पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम आसिफाबाद चंदपुरा के जंगल में आम के बाग में चोरी किए गए पशुओं को बेचने की योजना बनाने को इकट्ठा हुए थे उसी समय पुलिस ने उन्हें दबोच लिया पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतूस तथा चाकू समेत चोरी की गई पांच भैंस भी बरामंद कर लेने का दावा किया है पकड़े गए चोरों ने पूछताछ में अपने नाम फरमूद पुत्र अल्लाह मैहर महबूब पुत्र अल्लाह मैहर राशिद पुत्र फरमूद बताये हैं तीनों आरोपी ग्राम आसिफाबाद चंदपुरा थाना गुलावठी बुलन्दशहर के रहने वाले हैं आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के भी नाम बताए हैं पुलिस बाकी फरार चोरों की तलाश में जुटी हुई है फरमूद पर हैं डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरमूद एक शातिर किस्म का चोर है जिसका पूर्व इतिहास अपराधिक प्रवृत्ति का है तथा जनपद बुलन्दशहर के विभिन्न थानों पर आरोपी के खिलाफ डेढ़ दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं जिनमें सर्वाधिक मामले चोरी के हैं।