बुलन्दशहर : नरौरा ढक नगला गांव में कोरोना वायरस की बीमारी से बचाव हेतु ग्रामीणों ने मिलकर कीटनाशक दवा का कराया छिड़काव मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के थाना नरौरा क्षेत्र के गांव ढकनगला में डॉ धर्मेंद्र कुमार लोधी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चंदा एकत्र कर के कोरोना वायरस की बीमारी के बचाव हेतु पूरे गांव में दवा का छिड़काव कराया गया है
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने छिड़काव कराया था लेकिन खानापूर्ति की थी जिससे ग्रामीणों में तीव्र रोष व्याप्त है गांव में सही तरह से दवा का छिड़काव ना होने पर ग्रामीणों ने रुपए एकत्र करके कीटनाशक दवा का छिड़काव करा दिया है इस मौके पर डॉ धर्मेंद्र कुमार लोधी राकेश मथुरिया डॉ धर्मवीरसिंह फईमुदीन खान अनिल कुमार वर्मा बंटी डॉ दिनेश कुमार राधेश्याम महेश चन्द्र धीरज सिंह श्यौदान सिहं लक्ष्मण शर्मा खेम सिंह राजेंद्र सिंह साहब सिंह भूरा चमन आदि लोगों ने पूर्ण सहयोग दिया है।
ग्रामीणों ने चंदा इकठ्ठा करके गांव में कराया सैनेटाइजर स्प्रे व कीट नाशक दवाओं का छिड़काव