ग्रामीण क्षेत्र में झूठी अफवाह फैला कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की तो सीधे जाएंगे जेल

 कोरोना वायरस से बचने के लिए अपने घर पर ही रहने की अपील, धारा 144 का पालन करें


बुलन्दशहर : रात भर रिश्तेदारों के अफवाहों के फोन एक दूसरे पर घनघनाते रहे कि एक गांव में पूरा परिवार सोता का सोता रह गया एक नहीं चार चार अफवाह फैलती रही कि जिसमें पहली अफवाह महिलाओं ने अपने पूरे परिवार को सोते से नहीं जगाया तो जो सोता रह जाएगा वह मृत पाया जाएगा दूसरी अफवाह यह थी कि महिलाओं के जितने भाई हैं उतनी ही बाल्टी पानी की नलों कुओं में डाले तीसरी अफवाह में महिलाओं द्वारा सिंगार करना चौथी अफवाह बेटे वाली माताएं जितने बेटे उतने ही दीपक घर के बाहर जलाएं तथा पांचवीं दरवाजे के आगे ढाई उपले जलाकर लौंग चढ़ाएं यही नहीं कुछ लोग यह भी अफवाह फैला रहे हैं कि अयोध्या में मूर्ति स्थापित करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है जो लोग मोदी के खिलाफ हैं वही लोग झूठी अफवाह फैला रहे हैं ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह जोरों पर हैं वही रामघाट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा, ने ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर किसी भी अफवाह पर ध्यान न देकर अपने अपने घरों में रहने की अपील की है उन्होंने अफवाह फैलाने वाले लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि झूठी अफवाह फैलाने वालों की शिकायत मिलने पर सख्त  कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा इसलिए ग्रामीण अंचल में झूठी अफवाह फैला कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश ना करें  इस समय धारा 144 लागू है एक जगह जमघट बनाकर एकत्र ना हो और कोरोना वायरस से बचने हेतु अपने घरों में ही रहे सावधानी बरतें जिससे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सकता है।