उन्नाव : ब्लाक सिकंदरपुर कर्ण के ग्राम देबियाखेडा में पानी को लेकर लगी भीड़ ग्राम प्रधान खुलेआम उड़वा रहे लाकडाउन की धज्जियां ग्राम प्रधान नहीं दे रहे ध्यान, ग्रामीण हैं परेशान ग्रामीणों का कहना है यहां का पानी दूषित होने के कारण आरो की व्यवस्था कराई गई थी प्रत्येक परिवार को 20 लीटर पानी सुबह शाम मिलना था लेकिन हम लोगों को 20 लीटर पानी पूरा नहीं दिया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि शाम को और सुबह भी पानी मिलना चाहिए लेकिन हमें पानी केवल सुबह ही दिया जाता है वह भी समयानुसार पर नहीं दिया जाता है 20 लीटर पूरा पानी भी नहीं देते हैं अगर हम लोग अपने हक के लिए कुछ कहते हैं तो पानी देना बंद कर देते हैं ग्राम प्रधान ने यह कार्य जिन को सौंपा है वह समयानुसार पानी नहीं देते हैं इससे ग्रामीण हैं परेशान विकासखंड अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान।
ग्राम प्रधान खुलेआम उड़वा रहे लाकडाउन की धज्जियां