ग्राम प्रधान की पहल रंग लाई

 ग्रामीणों के मकानों के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाईन को विभाग ने हटवाया



बुलन्दशहर : रविवार को गांव पौण्डरी में आबादी के अंदर घरों के ऊपर चल रही ग्यारह हजार बिजली की लाईन को ग्राम प्रधान पति बीरेंद्र सिंह की पैरवी करने पर विधुत विभाग कर्मचारियों ने हटाई लाईन गांव में खुशी का माहौल ग्रामीणों ग्राम प्रधान के सराहनीय कार्य की प्रशंसा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।