ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप तथा थानाध्यक्ष को हटाने की रखी मांग
बुलन्दशहर : थाना छतारी क्षेत्र के गांव सरभन्ना मे गोवंशों के अवशेष मिलने से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है,
गांव सरभन्ना मे गोतस्करों ने गोशाला से गायों को चुरा कर पास के ही गेहूं के खेत में गौ हत्या कर दी। ग्रामीण सुबह जब शौच के लिए निकले तो देखा कि गेहूँ के खेत मे गोवंशों के अवशेष पड़े हुए हैं जो कि गुरुवार की तडके ही गौ हत्या की है जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी हुई तो आस पास गांव के व बजंरग दल, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन जान पूछ कर देरी से पहुंचा ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को हटाने की मांग की है घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस प्रशासन मौजूद रहा तथा सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा कर जल्द से जल्द कार्रवाई कर आरोपियों को पकडऩे की मांग की तथा थाना प्रभारी को हटाने की भी मांग की बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने बैठ कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को पकड़ कर उचित कार्यवाही करने की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने सर्तकता दिखाई होती तो ये घटना नहीं होती वहीं हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सुनील राघव ने कहा कि थानाध्यक्ष को सर्तक होते तो ये घटना नहीं होती वहीं पुलिस की मौजूदगी में गोवंशों को दफना दिया गया है घटना स्थल पर एसपी देहात हरेन्द्र कुमार खुर्जा सीओ गोपाल सिंह, डिबाई सीओ विक्रम सिंह,एसडीएम शिकारपुर वेदप्रिय आर्य तहसीलदार आर के भास्कर,थाना पहासू डिबाई से अखिलेश गौड,रामघाट से नरेश चंद शर्मा व थाना छतारी से रमाकांत यादव सहित समस्त पुलिस बल तैनात रहा।