डीएम से आवारा गौवंशों को गौशाला भेजने की उठाई मांग
बुलन्दशहर : रामघाट में कांजी हाउस होने के बाद भी गांव व गंगा घाट पर खुलेआम गौवश घूम रही हैं जिसके कारण ग्रामीणों में तीव्र रोष व्याप्त है मिली जानकारी के अनुसार डिबाई तहसील के ग्राम रामघाट में खुले में घूमने वाली गौवंश के लिए कांजी हाउस बना हुआ है उसके बाद भी गाय गंगा घाट और गांव में घूम रही हैं गंगा घाट पर खुले में घूम रही गोवंश के कारण श्रद्धालु कपड़ा बदलने के लिए बेहद परेशान हैं यही नहीं गाय और सांड गंगा स्नान करने वालों के गोबर से कपड़े खराब कर देती हैं और श्रद्धालुओं पर हमला बोल कर घायल कर देती है जिसके कारण ग्रामीण व गंगा घाट पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं में तीव्र रोष व्याप्त है समाज सेवी राकेश यादव ने गंगा घाट पर घूमने वाली गौवंश को पकड़कर कांजी हाउस में पहुंचाए जाने की उप जिलाधिकारी से मांग की है।