बुलन्दशहर : अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा व श्यौरामपुर के आश्रम के संत स्वामी शारदानंद सरस्वती व उनके शिष्य स्वामी रामचन्द्र के षोडसी कार्यक्रम में यज्ञाचार्य शिवकुमार शर्मा के मंत्रोच्चारण व क्षेत्र से जुटे विशाल साधु-संत समागम व गांव रोरा व श्यौरामपुर क्षेत्र के स्वामी जी के भक्तों द्वारा किए जा रहे यज्ञ-हवन आहुति देकर व साधु-संतों का भंडारा कार्यक्रम को दिनेश चन्द्र शर्मा रोरा के निर्देशन में चल रहे 16 दिवसीय नवां मास परायण रामचरितमानस पाठ व पाठ के उपरांत समापन पर यज्ञ हवन के साथ जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ज्ञानेन्द्र सिंह राघव, व बाबा तेजसिंह,मुख्य यजमान राजाराम सपत्नीक व गोपाल सपत्नीक के साथ आहुति देकर विशाल भंडारा कराकर स्वामी जी के भक्तों ने उनकी स्मृति में उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि देकर भव्यता के साथ पूजा अर्चना कर सम्पन्न कराया साधु-संतों में स्वामी हरिहरानंद स्वामी राजचेतन महाराज स्वामी हनुमान गिरि के साथ क्षेत्र व जनपद के साधु-संतों की भव्य उपस्थिति रही।इस मौके पर नरेश कुमार सैनी, रविंद्र शर्मा,दीपक कुशवाहा,क्षेत्र पंचायत सदस्य नेमपाल सिंह, तेजपाल शर्मा, रविंद्र शर्मा,छोटू शर्मा,राजकुमार शर्मा,सुनील चौधरी,राजू गिरी,श्यौरामपुर व रोरा सहित स्वामी जी के नजदीकी क्षेत्रीय शिष्य-गण उपस्थित रहे।
गांव रोरा के आश्रम पर हुआ स्वामी शारदानंद सरस्वती व साधु-संतों के साथ हवन, यज्ञ