बुलन्दशहर : अनूपशहर क्षेत्र के गांव रोरा में ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे सीसी रोड व नाली के कार्य में ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कश्यप बस्ती में घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा ज्ञानेंद्र सिंह राघव को मौके पर बुलाकर शिकायत की जिस पर उनके द्वारा ठेकेदार व अधिकारियों से वार्ता कर बिना कच्ची रोड़ी मसाला डाले मिट्टी पर ही नाली की ईंट जमाने, घटिया सामग्री से बनाई जा रही नाली को ठेकेदार के मिस्त्रीओं से उखाड़वाकर नाराजगी प्रकट की तथा ठेकेदार से भविष्य में ग्राम पंचायत रोरा के काम में घटिया सामग्री,मानक के अनुसार कार्य न करने पर कार्यवाही व जांच कराने की चेतावनी दी ग्राम पंचायत के सचिव को भी ठेकेदार द्वारा किए जा रहे एस्टीमेट के विपरीत कार्य की शिकायत करते हुए धन निकासी की जांच कराने की बात कही इस मौके पर सतवीर कश्यप, पूर्व प्रधान पति चन्द्रवीर कश्यप, प्रेम कश्यप,रघुराज पंवार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
गांव में घटिया सामग्री से बनी नाली उखडवाई अधिकारियों से की जांच की मांग