बुलन्दशहर : जहांगीराबाद उपजिलाधिकारी ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, किराना, दुग्ध, आटा चक्की मसाले के 18 लाईसेन्स किये जारी लाईसेन्सधारक को मिली संकट की घड़ी में खानपान सामान बिक्री की अनुमति नगर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है जिसमें किराना, दुग्ध, आटा चक्की के लाईसेन्स जारी किये जा चुके हैं, एसडीएम पदम सिंह ने लाईसेन्स जारी करते हुऐ बताया की सात किराना, 9 दुग्ध व दो आटा चक्की मसाले सभी लाईसेन्स धारकों की ही दुकान खुलेंगी व दुकान के बाहर बने गोल गेहरे में रहकर जरूरी सामान खरीदें बिना लाईसेन्स धारक कोई दुकान ना खोले जिससे लॉकडाउन में कोई प्रबंधन ना पड़े पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल चौबे बताया की सभी लॉकडाउन में मिले निर्देशो का पालन करें जिससे कोरोना वायरस के प्रकोप से बचा जा सके आमजन पुलिस का सहयोग करें जिससे पुलिस को बल का प्रयोग ना करना पड़े कोरोना वायरस से बचने के लिऐ सावधानी व सतर्कता बरते सभी लाईसेन्सधारकों के नाम व मोबाईल नम्बर सूची संलग्न लिस्ट में देखे ।
एसडीएम ने जारी किये 18 किराना, दुग्ध, आटा चक्की के लाईसेन्स