ऑर्डर बुक तो पर समान देने वाला पहुँचेगा आपके घर
शिकारपुर : नगर पालिका के बाजार में दुकान खोलकर सामान बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ होगी एफआईआर सब्जी फल दूध गलियों में तथा किराना संचालकों को होम डिलीवरी करने के सख्त निर्देश दिए हैं मिली जानकारी के अनुसार शिकारपुर उपजिलाधिकारी वेदप्रिय आर्य, ने नगर पालिका परिषद में कहा है कि शिकारपुर नगर के बाजारों में किराना सब्जी फल की कोई दुकान नहीं खुलेगी उन्होंने कहा सुबह 9:00 बजे से 12:00 शाम 6 बजे से 8 बजें तक दूध और दोपहर 2 बजें से 6 बजें तक शाम किराना स्टोर नगर पालिका ईओ राजीव कुमार जैन, ने कहा कि किराने की दुकान नहीं खुलेंगी दुकानदारों द्वारा होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर जाकर सामान भिजवाया जा सकेगा उन्होंने कहा मेडिकल स्टोर डॉक्टरों की दुकान खुली रहेगी लेकिन दो-तीन लोगों से अधिक दुकानों पाए जाने पर एफआईआर होगी तथा आदेश का पालन नहीं करने पर शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।