एक शातिर वाहन चोर दो स्कूटी सहित अनूपशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार


बुलन्दशहर : रात्रि में थाना अनूपशहर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अहार रोड़ तिराहे से अभियुक्त को चोरी की दो स्कूटी व एक चाकू नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त का एक साथी रिजवान पुत्र अन्सार निवासी ग्राम जलीलपुर थाना जहाँगीराबाद जनपद बुलन्दशहर हाल निवासी मुस्तफाबाद थाना भजनपुरा दिल्ली अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा गिरफ्तार अभियुक्त शकील शातिर किस्म का वाहन चोर है जिसके द्वारा अपने साथी रिजवान उपरोक्त के साथ मिलकर चोरी किये गये वाहनों को बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है गिरफ्तार अभियुक्त शकील द्वारा उक्त दोनों स्कूटी को अपने साथी रिजवान उपरोक्त के साथ मिलकर दिल्ली से चोरी करना बताया गया जिसके बारे में जानकारी की जा रही है दोनों अभियुक्त स्कूटी को बेचने के उद्देश्य से सम्भल जा रहे थे। फरार अभियुक्त रिजवान उपरोक्त की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता शकील पुत्र जमील निवासी ग्राम सिरौरा थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर बरामदगी एक स्कूटी नं0 डीएल-5 एसबीई-1089 एक स्कूटी नं0 डीएल-5एसएजैड-1977 एक चाकू नाजायज,
अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना अनूपशहर पर मुअसं-118/20 धारा 411/414 भादवि व 41/102 द0प्र0सं0 एवं मुअसं-119/20 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।