दिल्ली : पूर्वी दिल्ली क्षेत्र मे 23 मार्च को सुबह से जहाँ न्यू अशोक नगर थाने के पुलिस कर्मियों की ड्यूटी दिल्ली / यू पी बार्डर पर सरपंच मार्केट में बहुत सम्मान जनक और सराहनीय थी वहीं एक विष्णु यादव नामक कान्स्टेबल ने सरपंच- मार्केट चौराहे पर यू पी /दिल्ली बार्डर में मीडिया से बदतमीजी करके बदसलूकी का परिचय देकर A ब्लाक की बीट पर पुलिसकर्मियो के दिनभर की मेहनत पर धब्बा लगाने और बदनाम करने का काम किया है सरकार ने मीडिया को बार्डर पर प्रवेश की छूट दी थी तो ये जनाब एन्ट्री से मना कर रहे थे जब कार्ड दिखाया गया तो भी मीडिया के लोगो से रौब और धौन्स दिखाते हुए लड़ने को तैयार हो गये न्यू अशोक नगर थाने मे इस तरह के विष्णु यादव जैसे कान्स्टेबल को "शान्ति - सेवा -न्याय" का पाठ पढाया जाना जरूरी है ताकि भविष्य मे दोबारा से ये शख्श पुलिस और थाने के नाम को बदनाम न कर सके ।
दिल्ली न्यू अशोक नगर थाने के कान्स्टेबल ने मीडिया से की बदतमीज़ी