बुलन्दशहर : शुक्रवार को पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नितिन सिंह ने वैशिवक महामारी कोविड़ 19 कोरोना वायरस के रोकथाम एवं उपचार हेतु पशुधन प्रसार अधिकारी संवर्ग का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए जाने के सम्बन्ध में वर्तमान में संकट की घड़ी में केन्द्र सरकार ने 1 लाख 70 करोड़ के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा की है सरकार के बाद अब समाज एवं विभिन्न संगठनों का नैतिक दायित्व है कि संगठित होकर इस महामारी को पूरे तन मन धन एवं धन से इसके विकराल रूप धारण करने से रोकने में अपना पूर्ण सहयोग दें पशुधन प्रसार अधिकारी संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि प्रदेश में कार्यरत लगभग 2500 सौ पशुधन प्रसार अधिकारियों का एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराकर राष्ट्र एवं जनहित के इस पुण्य कार्य में हमें भी भागीदार बना कर अनुग्रहित करें जिसकी प्रतिलिपि निम्ननिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रमुख सचिव पशुधन उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ निदेशक पशुधन एवं विकास पशुपालन विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश को भेजी गई है इसकी जानकारी जिला अध्यक्ष डॉ हरिओम शर्मा पशुधन प्रसार अधिकारी शिकारपुर द्वारा दी गई है।