बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद में भ्रमण कर लॉकडाउन नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु व्यवस्था को चैक किया गया तथा दूर दराज के जनपदों एवं अन्य स्थानों से पैदल अपने घरों को जा रहे जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया गया। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पुलिस-प्रशासन पूर्ण रुप से सतर्क है बुलन्दशहर जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा भी जनपद में मुख्य चौराहों, कस्बों, आदि में भ्रमणशील रहकर लॉकडाउन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है आमजन को कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम से अवगत कराया जा रहा है तथा कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु आमजन को सावधानियां बताकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही जनता से अपेक्षा की जा रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले तथा सावधानियों का अक्षरश: पालन करें अपरिहार्य स्थिति में ही घरों से बाहर निकला जाए।
डीएम एसएसपी पैदल जा रहे लोगों दे रहे खाना