बुलन्दशहर : कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर पुलिस व प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, एवं अन्य अधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का निरीक्षण किया गया जिला कारागार में निरूद्ध बन्दियों एवं जिला कारागार में नियुक्त कर्मचारियों को कोरोना वायरस संक्रमण की गम्भीरता एवं परिणाम से अवगत कराते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु सावधानियां बताकर जागरूक किया गया बन्दियों एवं जिला कारागार स्टाफ को यह भी बताया गया कि अपनी साफ-सफाई खाद्य पदार्थो के सेवन से पूर्व साबुन से नियमित हाथ धोते रहें और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य किया जाए जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण पर पूर्णत: रोक लगाई जा सके।
डीएम, एसएसपी द्वारा कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जेल का किया निरीक्षण