दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई किसान एकता संघ की बैठक

दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई किसान एकता संघ की बैठक" alt="" aria-hidden="true" />
आज दिनांक 14 मार्च 2020 को किसान एकता संघ की बैठक


राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में बुलाई गई जिसकी अध्यक्ष धनपाल नागर व संचालन प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने किया इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर ने बताया की कोरोना वायरस को देश में महामारी घोषित होने के कारण आगामी 22 मार्च को होने वाले इस स्थापना दिवस कार्यक्रम को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जाता है आगे सामान्य स्थिति होने पर पुनः स्थापना दिवस कार्यक्रम किया जाएगा इस मौक़े पर सोरन प्रधान राजेंदर नागर समसपुर रमेश कसाना देशराज नागर प्रताप नागर  श्रीकृष्ण बैसला अखिलेश प्रधान सतीश कनारसी जयवीर नागर नीटू प्रधान प्रमोद गुर्जर सुखबीर महरचनद अरविंद सेक्रेटरी राममहर दुर्गेश शर्मा मोहन पाल बीडीसी बिजेंदर रीलका डॉक्टर संतोष कुमार नानक चौहान बिजजन नागर सदीप नागर मनीष नागर शिवलाल जाफर खान आदि लोग मौजूद रहे