दबंगों ने दलित के घर में घुसकर की मारपीट

 पुलिस ने नही की कोई अभी तक दबंगो के खिलाफ कार्यवाही



बुलन्दशहर : अरनियां थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुर में दबंगों ने शीशपाल सिंह के घर पर आकर गाली-गलौज देने पर शीशपाल ने गालियां देने से मना किया तो लाठी-डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी शीशपाल अपने घर पर समय करीब 8:00 बजे अपने घर बैठा आपस में बातें कर रहा था तभी भिकारी पुत्र नानक बंटी पुत्र सुंदरलाल अपने साथ गांव के ही राहुल मनीष व मोहित पुत्र गण मेवाराम तथा मुकेश पुत्र शास्त्री पीड़ित के घर पर आकर शराब पीकर बुरी बुरी गालियां देने लगे तो पीड़ित ने गालियां देने से मना किया तो उसी समय दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी उक्त घटना में पीड़ित को काफी चोटें आयी तथा मुकेश ने अपने हाथ में लिए हुए हथियार से जान से मारने की नियत पीड़ित के ऊपर फायर किया जिससे दीवार की ओर आ जाने के कारण बाल बाल बचा पीड़ित शोर सुनकर पीड़ित की पत्नी श्रीमती सुशीला बचाने आयी तो उसे भी नीचे गिरा कर मारापीटा जिससे उसके सिर  में भी चोट आयी है गोली की आवाज व पति पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के बहुत से लोग मौके पर आ गये जिन्होंने पति पत्नी को उक्त लोगों से बचाया दबंगों के जाते समय उक्त पीड़ित को जाति सूचक शब्दों से किया अपमानित तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित शीशपाल अपनी पत्नी को लेकर उक्त घटना की शिकायत करने थाने गया तो थाने वालों ने दोनों पति पत्नी की चोटों का डॉक्टरी मुआयना सरकारी अस्पताल मुनि,बुलंदशहर में कराया गया लेकिन इस मामले में अभी तक दबंग लोगों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई है पीड़ित परिवार डर के साये में है।