डाला सीमेंट यूनीट अल्ट्राटेक कम्पनी व विन्ध्य लेडिज क्लब ने मजदूरों को भोजन के लिए बढ़ाया हाथ


सोनभद्र : एक ओर से पूरे विश्व में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा हुआ है । जिसके चलते जनपद में भी एक एक मजदूर लाक डाउन का पालन करते हुए नजर आ रहा है, किंतु कुछ गरीब असहाय मजदूर जो रोज कुंआ खोदते हैं और रोज पानी पीते हैं उनके सामने विकट परिस्थिति आ गई है जिसके चलते उन्हें भोजन की व्यवस्था कर पाना बहुत ही मुश्किल हो रहा हैं जिसके चलते कुछ स्थानों पर मजदूर, गरीब, असहाय लोग खाने - खाने को मोहताज हो गये है। ऐसे परिस्थितियों में  अल्ट्राटेक डाला सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड राहुल सहगल, एवं वाइस प्रेसीडेंट एच आर रमेश ओझा के तरफ से अल्ट्राटेक विन्ध्य लेडिज क्लब द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि  कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे।  इसी क्रम में डाला के झपरहवा टोला में ग्रामीणो में भोजन पैकेट बाटा तथा साथ ही डाला चढ़ाई के गलियो में मशीन द्वारा फांगिंग कर दवा का छिड़काव किया तथा यह बताया गया कि डाला के समस्त टोलो में दवा का छिडकाव फांगिग मशीन द्वारा की जायेगी। इस संकट के समय में सभी से संयम बनाने तथा सजग रहने की अपील किया गया।