चित्रकूट कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग कर लौट रहे डॉ की कार टकराई पुलिया में "बाल बाल बचे


चित्रकूट : कर्वी से कोरोना मरीजों की स्क्रीनिंग कर लौट रहे डॉ0 शैलेन्द्र सिंह (प्रभारी अधीक्षक  समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र रामनगर) की वर्ना कार अनियंत्रित होकर राजमार्ग के किनारे पुलिया से टकराकर गड्ढे में गिरी, बाल-बाल बचे डाक्टर व स्टॉप। बीती रात्रि कर्वी से रोडवेज बस द्वारा प्रयागराज रवाना हुये यात्रियों का स्क्रीनिंग जांच करने कर्वी आये थे डाॅ शैलेन्द्र अपनी टीम के साथ। घटना रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर  के पास राष्ट्रीय राजमार्ग की।