बैल बुग्गी की चपेट में आने से किशोर की हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

 इस दुःखद घटना से परिवार वालों में छाया मातम रोरोकर बुरा हाल



बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के गांव दरावर में एक किशोर की बुग्गी की चपेट में आने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार गांव दरावर निवासी ताले सिंह का करीब 13 वर्षीय पुत्र सुमित लोधी सुबह करीब साढ़े दस बजे खेत से चारा लाने के लिए बैल जोड़ने के बाद अचानक बैल चल पड़ा और सुमित बुग्गी की चपेट में आ जाने से तेज़ टक्कर लग गई और गम्भीर रूप से घायल हो गया तुरंत परिजन उसे घायलावस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे वहां से उसे बुलंदशहर रेफर कर दिया अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया मृतक का गमगीन माहौल में मां अवन्तिका देवी गंगा घाट पर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस अवसर पर मुकेश लोधी, प्रधान अमित कुमार,श्यौराज सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।