बाबा आसाराम बापू के भक्त कोरोना से परेशान लोगों को खिला रहे खाना


जोधपुर : आसाराम बापू के श्रध्दालु कर रहे जरूरत मंद परिवारों को भोजन का भंडारा, भंडारा आज आठ दिन से जोधपुर में चल रहा है । भक्तगण सब मिलकर यह सेवा कार्य कर रहे हैं, कोरोना महामारी से जिन लोगों का जिवन अस्त व्यस्त हो गया है ये उन लोगों के पास जाकर खाना पहुंचा रहे हैं। इस मौके पर नानकराम, वासुदेव, लालवानी और नसीम भाई आदि लोग उपस्थित हैं ।