बुलन्दशहर : अनूपशहर ब्लॉक में बाल विकास विभाग के द्वारा एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन बाल विकास परियोजना अधिकारी अफसाना सुपरवाइजर शैल कुमारी के द्वारा कराया गया, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार और प्रसार हेतु गोष्ठी, में बालिकाओं महिलाओं को सुरक्षित रखने हेतु संपूर्ण जानकारी दी गई जैसे महिला हेल्पलाइन, सभी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष, कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा आईसीडीएस विभाग के उद्देश्य और सेवाओं के बारे में भी बताया गया जिससे सही पोषण देश रोशन हो सारी जानकारियां बाल विकास परियोजना अधिकारी अफसाना ने दी तथा उन्होंने गोष्ठी में बाल विकास से सबंधित प्रतिज्ञा भी कराई, आंगनवाड़ियों की प्रदेश अध्यक्ष तथा जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने आंगनवाड़ियों से आईसीडीएस की सभी सेवाओं को निष्पक्ष रुप से जनता तक पहुंचाने का काम करने का आग्रह किया तथा उन्होंने बताया कि देश में सारी समस्याओं की जड़ है बढ़ती हुई आबादी जो आंगनवाड़ियों आशाओं के एजेंडा में भी है जनसंख्या को नियंत्रित रखना देश हित में है हम घर-घर जाकर लोगों को फैमिली प्लैनिंग के बारे में भी बताएं क्योंकि आज देश की सबसे बड़ी समस्या बढ़ती हुई आबादी सभा की अध्यक्षता कर रहे कांति प्रकाश ने आंगनबाड़ियों को ईमानदारी से कार्य करने की शिक्षा दी तथा मुख्य अतिथि तहसीलदार, ने आंगनबाड़ियों के सभी कार्य बीएलओ ,जनगणना ,पोलियो, टीकाकरण सभी कार्यों को सराहा और कहा कि मुझे गर्व है कि जितने भी रूट ग्रास लेबल के काम है वह आंगनवाड़ीयां बखूबी निभाती हैं तहसीलदार व मंचासीन समस्त अतिथियों के द्वारा रिबन काटकर और दीप प्रज्वलित करा कर कार्य का शुभारंभ किया गया तथा ममता दिवस के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई तथा बचपन दिवस में छोटे बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया तथा लाडली दिवस के तहत किशोरी बालिकाओं को पोषाहार वितरण किया गया तथा सभी आंगनवाड़ी महिलाएं गोष्टी में एग्जीबिशन के तहत पोषाहार से बनी हुई पकवान लड्डू पंजीरी आदि बनाकर लाई जिसमें निम्न आंगनवाड़ी अंजू रानी, कुसुम गौतम, सावित्री, मीरा राघव, रजनी, प्रकाशवती, सरला, सुमन, मीनू मंजू , प्रतिभा गॉड आदि उपस्तिथि रहीं ॥
अनूपशहर बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय पोषण गोष्ठी का किया गया आयोजन