बुलन्दशहर : अहमदगढ़ थाना पुलिस ने मु0अ0स0 मु0अ0स0 59/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
वादी उ0नि0 सुरेन्द्रपाल सिह
प्रतिवादी सिराज पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम बरारी थाना अहमदगढ थाना प्रभारी घनेद्र कुमार यादव, ने बताया है कि अभि0 सिराज पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम बरारी थाना अहमदगढ़ को एक अदद तंमचा 12बोर नाजायज व दो जिन्दा कार0 12 बोर के साथ दौका गेट से करीब 30-35 कदम की दूरी पर ग्राम बरारी के पास से समय करीब 19.45 बजे दिनांक 22 मार्च को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है।