सैहतपुर बैरी में बजा राम नाम का डंका दूर-दराज से आई साध-संगत

शिकारपुर : बाबा राम रहीम को दो साल होने बाद भी  बाबा राम रहीम कि साध-संगत को अब भी है भरोसा बाबा राम रहीम पर गुरू संत डाँ. गुरूमीत राम रहीम सिंह इंन्सा कि प्ररेणा पर चलते हुए शिकारपुर ब्लांक कि साध-संगत ने गांव सैहतपुर बैरी में नामचर्चा की आयोजित नामचर्चा में गाया गुरूयश डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक, बाबा शाह मस्ताना जी महाराज के जन्म माह की खुशी में नामचर्चा हुई वहीं ब्लांक भंगीदास नरेश कुमार इंन्सा, ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर नामचर्चा कि कार्यवाही शुरू की नामचर्चा में कविराज भाइयों ने भजन,ग्रथ पड़ कर सुनायें कई कविराज भाइयों ने साई मस्ताना जी महाराज के अवतार माह के भजन सुनायें नामचर्चा में बैठी हुई साध-संगत ने श्रध्दा पूर्वक सुना डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक, बाबा मस्ताना जी महाराज का जन्म महा जो है साध-संगत एक दूसरे को धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा लगाकर जन्म माह कि बधाई दे रही थी नामचर्चा में कॉफी दूर-दराज से आई साध-संगत नामचर्चा में ब्लांक भगीदास नरेश कुमार इंन्सा,ओम्कार इंन्सा,समय इंन्सा,गजेन्द्र इंन्सा,पूरन इंन्सा,हरि सिंह इंन्सा,विक्की इंन्सा,प्यारे लाल इंन्सा,विपिन इंन्सा,कपिल इंन्सा,जितेन्द्र इंन्सा,बहिनें मीना इंन्सा,सविता इंन्सा,मन्जू इंन्सा,ललतेश इंन्सा,रेखा इंन्सा, आदि साध-संगत मौजूद रही।